Published On : Mon, Sep 1st, 2014

उमरखेड़ (यवतमाल) : जुलूस पर पथराव मामले में 10 गिरफ्तार

Advertisement


300 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज

उमरखेड़ (यवतमाल)

गणपति स्थापना के जुलूस पर पथराव के मामले में पुलिस ने दोनों समुदायों के दस लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया. इस बीच, पथराव में घायल पुलिसकर्मी गजानन शिवराम राठोड की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों के 300 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें विलास भगवान कुबड़े (30), सिद्धेश्वर शंकर तोंडारे (20), बालाजी वामन कन्हाले (28), नितिन नारायण मालकर (28), निखिल शंकर हिंगमीरे (21), सिकंदर खान हैदर खान (55), शेख नज़ीर शेख अहबाब (35), फिरोजखान इजराइल खान (24), शेख रिजवान शेख अहबाब (23), शरीफ खान हैदर खान (42) शामिल हैं. सभी उमरखेड़ निवासी हैं.

29 अगस्त को निकले गणेश स्थापना जुलूस पर पथराव कर मूर्ति को खंडित कर दिया गया था. इस घटना के बाद दोनों समुदाय के सैकड़ों लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में उपविभागीय पुलिस अधिकारी अश्विनी पाटिल के मार्गदर्शन में धरपकड़ अभियान चल रहा था. इसी अभियान में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. धरपकड़ मुहिम में थानेदार महिपालसिंह चांदा, पुलिस उपनिरीक्षक सचिन ढोके, सूरज बोंडे, मनोज मानकर, अरुण राउत, लक्ष्मी मुलकुवार सहित दंगा नियंत्रण पथक, एसआरपी के दल और पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया.

Representational Pic

Representational Pic